News

AAP सुप्रीमो केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों के साथ की मीटिंग, CM मान बोले – देश को पंजाब मॉडल दिखाएंगे

नई दिल्ली(परमजीत कौर):-दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद सुप्रीमो केजरीवाल ने पंजाब के सभी विधायकों के साथ दिल्ली में मीटिंग की। यह मीटिंग कपूरथला हाउस में करीब आधे घंटे तक चली। इस मीटिंग में केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री भगवंत मान मौजूद रहे।

पंजाब CM भगवंत मान ने कहा कि हम पंजाब को ऐसा मॉडल स्टेट बना देंगे कि इसे पूरा देश देखेगा। दिल्ली और पंजाब सरकार के बीच जो नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट हुआ था, वह एग्रीमेंट जारी रहेगा। हमने अपने खून पसीने से पार्टी बनाई है। इन्हें बोलने दो। उनके पास पार्टियां बदलने का कल्चर है। हमारे यहां ऐसा नहीं है।

मीटिंग के बाद CM मान ने कहा कि दिल्ली चुनाव में गुंडागर्दी और पैसा चला। हमें हर घंटे चुनाव आयोग के पास जाना पड़ा। उन्हें बताना पड़ता था कि जैकेट बांट रहे हैं, पैसा बांट रहे हैं। विपक्ष पौने ने 3 साल से ऐसा बोल रहा है। उनसे पूछ लो, दिल्ली में उनके कितने विधायक हैं? वह तो शुरू से कह रहे हैं कि 30 आ रहे हैं, 40 आ रहे हैं। हमने अपने खून पसीने से पार्टी बनाई है। इन्हें बोलने दो। उनके पास पार्टियां बदलने का कल्चर है। हमारे यहां ऐसा नहीं है।

मीटिंग में दिल्ली चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में मजबूती से लड़ाई लड़ी है। पैसा, बेइमानी और गुंडागर्दी से कोई जीत भी गया तो अपने आप को कमजोर नहीं समझना है। हमें और मजबूत होकर अगला इलेक्शन लड़ना है। विधायकों को एकजुट रहकर 2027 के पंजाब विधानसभा चुनावों को ध्यान में रख काम करने को कहा है

Oplus_131072

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *