केजरीवाल पर अन्ना हजारे का बड़ा बयान, कहा- वह गलत रास्ते पर चला गया
नई दिल्ली(सुशील शर्मा): दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट पर समाज सेवक अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। अन्ना हजारे ने कहा कि लोगों ने नई पार्टी पर भरोसा दिखाया था। पर आगे चलकर शराब की दुकानें बढ़ाने के कारण उसकी छवि खराब हुई। जनता की सेवा से भागवान की सेवा होती है, यह उसके समझ में नहीं आया और गलत रास्ते पर गया।
अन्ना हजारे ने कहा कि केजरीवाल को जनता ने आईना दिखाया है। मैंने पहले ही कह दिया था। उन्होंने शराब की दुकानों पर फोकस किया और धन-दौलत की चक्कर में बह गए। जिस वजह से उन्हें आज चुनाव में ऐसा दिन देखने को मिल रहा है।
आपकाो बता दें कि अन्ना हजार ने अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल की आलोचना की है। दरअसल अन्ना हजारे ने केजरीवाल के राजनीति में आने का विरोध किया था, पर केजरीवाल ने उनकी बात नहीं मानी और आम आदमी पार्टी बना ली। जिसके बाद से ही अन्ना हजारे ने केजरीवाल से दूरी बना ली
