News

डिपोर्ट किए गए भारतीयों पर CM मान का बड़ा बयान, कहा- हथकड़ियां, बेड़ियां लगाकर हमारे नागरिकों को भेजना शर्मनाक

चंडीगढ़(सुशील शर्मा):-अमेरिका से 105 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है। जिसमें से 30 पंजाबी भी शामिल हैं। अब इस मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि अमेरिका ने जो भी किया, उसका बेहद अफसोस है। यह हमारे देश के लिए शर्म की बात है।

Oplus_131072

सीएम मान ने लिखा कि जो अमेरिका ने किया, उसका बेहद अफ़सोस है। अमेरिका द्वारा हथकड़ियां और बेड़ियां लगाकर हमारे नागरिकों को भेजना हमारे देश के लिए बहुत ही शर्म की बात है। मानसिक और आर्थिक तौर पर टूटे अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों के ज़ख़्मों पर मलहम लगाने की जगह मोदी जी की हरियाणा सरकार द्वारा पुलिस की कैदियों वाली गाड़ियों में ले जाना, ज़ख़्मों पर नमक लगाने के बराबर है।

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन करने का वादा किया था। अपने वादे को पूरा करते हुए इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट की टीम ने 15 लाख अवैध अप्रवासियों की लिस्ट जारी की थी। जिसमें 18 हजार अप्रवासी भारतीय थे।

राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने 11 दिन के अंदर ही 25 हजार से ज्यादा अवैध अप्रवासियों को हिरासत में ले लिया गया। ट्रंप की टीम ने इसके लिए अमेरिका के 12 राज्यों में छापेमारी की थी। जिसके बाद गैर कानूनी तौर पर रहे लोगों को पकड़ कर डिपोर्ट करने के लिए भेजा जा रहा है। इनमें 1700 अवैध अप्रवासी भारतीय भी शामिल हैं।

ट्रंप के इस एक्शन के बाद घुसपैठ करने की घटनाओं में 94 फीसदी की कमी आई है। बाइ़डेन के कार्यकाल के दौरान 1 जनवरी से लेकर 19 जनवरी के बीच मैक्सिको बॉर्डर पर हर दिन औसतन 2087 घटनाएं सामने आ रही थी। जबकि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद 20 जनवरी से 31 जनवरी तक यह आंकड़ा 126 पर आ गया है

jalandharcity

IndiaNews

panjabbani24news

AmritsarNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *