News

आग की लपटों में जल रहा कैलिफोर्निया, 16 लोगों की मौ’त, 12 हजार से ज्यादा घर बर्बाद

कैलिफोर्निया (परमजीत कौर):-अमेरिका के कैलिफोर्निया में पिछले 6 दिन से धधक रही आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। आग के कारण अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग लापता हो गए हैं। तेज हवा के कारण आग लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब तक 12 हजार से ज्यादा लोगों के घर बर्बाद हो चुके हैं। अकेले पैलिसेड्स की आग 22,000 एकड़ से अधिक जगह में फैली है। आग में जलकर 426 घर और 5,000 से अधिक अन्य बिल्डिंग्स जल हो गई हैं।

Oplus_131072

लॉस एंजिल्स काउंटी के पुलिस डिपार्टमेंट ने बताया कि 16 मृतकों के अलावा, 13 लोग अब भी लापता हैं। डॉग स्क्वायड की मदद से आग से प्रभावित इलाकों में स्थित घरों और अन्य इमारतों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिससे पीड़ितों को बचाया जा सके और यदि कोई मौत हुई है तो शव बरामद हो सके।

लॉस एंजिल्स में 1,53,000 से अधिक लोगों को अपना इलाका खाली करने और सुरक्षित जगहों की ओर जाने के लिए कहा गया है। करीब 57,000 बिल्डिंग्स खतरे में हैं। वहीं 1,66,000 लोगों को अपना इलाका खाली करने के लिए तैयार अलर्ट रहने को कहा गया है।

लॉस एंजलिस में आग लगने के बाद पास के ही शहर में लोगों ने लूट-पाट करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए कर्फ्यू लगा दिया है। पुलिस ने इस मामले में 20 लोगों को अरेस्ट भी किया है। अभी भी पुलिस ने सख्ती की हुई है और लोगों को बचाने में जुटी है।

कैलिफोर्निया के जंगलों में आग 7 जनवरी को लगी थी, जो एक हफ्ते बाद भी नहीं बुझाई जा सकी है। लॉस एंजिल्स समेत करीब 39,000 एकड़ इलाका आग की चपेट में आ चुका है, जो सैन फ्रांसिस्को सिटी से भी बड़ा इलाका है। इस पूरे इलाके में रहने वाले लोगों की संपत्तियों को बहुत नुकसान पहुंचा है। शुरुआती अनुमानों में 135 अरब डॉलर से 150 अरब डॉलर तक के नुकसान अनुमान लगाया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *