GeneralJalandharPunjabTOP STORIESTOP VIDEOS

घलुघारा दिवस व लॉ एंड ऑर्डर को मद्देनजर निकाला गया फ्लैग मार्च ।

पंजाब बाणी 24 न्यूज

घलुघारा दिवस व लॉ एंड ऑर्डर को मद्देनजर निकाला गया फ्लैग मार्च ।

जालंधर (सुशील शर्मा) घलुघारा दिवस व लॉ एंड ऑर्डर को मद्देनजर एडीसीपी आदित्य शर्मा की अगुवाई में श्री राम चौक से फ्लैग मार्च निकाला गया जो कि श्रीराम चौक से शुरू होकर भगवान वाल्मीकि चौक, सिवल हस्पताल व अन्य शहर के अंदरूनी बाजारों में निकाला गया इस दौरान एडीसीपी आदित्य ने कहां की पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल के निर्देशों पर अलग-अलग एरिया पर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है शहरवासियों की सुरक्षा के लिए पुलिस वचनबद्ध है। किसी को भी क्षेत्र का माहौल खराब करने की आज्ञा नहीं दी जाएगी। अगर कोई भी शरारती तत्व शहर की अमन-शांति को भंग करने की कोशिश करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।ताकि जालंधर में लॉ एंड ऑर्डर बना रहे वहीं पर घलुघारा दिवस को ध्यान पर रखते हुए स्पेशल नाकेबंदी की गई है,ताकि किसी भी तरह अनहोनी ना हो इस दौरान एसीपी सेंट्रल निर्मल सिंह थाना न : 4 के एसएचओ मुकेश कुमार व फ़ोर्स उपस्थित थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *