News

जालंधर में वकील के घर पर फायरिंग मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, NRI और उसके वकील दोस्त के खिलाफ केस दर्ज

जालंधर(सुशील शर्मा):-जालंधर के गुजराल नगर में 2 महीने पहले वकील के घर पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने 2 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। जिसमें वकील व उसके NRI दोस्त का नाम शामिल है। दोनों पर जाली दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने का आरोप लगा है।

दरअसल रिटायर्ड सेशन जज किशोर कुमार, रिटायर्ड तहसीलदार मनोहर लाल और एनआरआई बलराज पाल दोसांझ और उनके बेटे लतिंदर सिंह पर फायरिंग करने के आरोप लगे थे। जिसके बाद गुरमोहर सिंह ने घर पर फायरिंग करवाने के आरोप में दोनों पर केस दर्ज करवाया था। वहीं इस मामले में अब NRI थाने की पुलिस ने उसी परिवार की शिकायत पर FIR दर्ज की है।

बताया जा रहा है कि NRI महिला बलराज पाल दोसांझ ने NRI विंग पंजाब में शिकायत दी थी कि उसके मृतक पति रघुबीर सिंह दोसांझ के जाली दस्तावेज तैयार करके जालंधर के गांव प्रतापपुरा में स्थित उनकी जमीन हड़पने की कोशिश की गई। इस मामले में उनका दामाद रहा और उसका वकील दोस्त शामिल हैं। इस मामले को लेकर NRI विंग ने मामले की जांच पटियाला के NRI विभाग के डीएसपी को सौंपी दी थी। NRI विंग पटियाला के डीएसपी की जांच में तथ्य सामने आए कि जो 3.5 एकड़ जमीन के सौदे के जो दस्तावेज पेश किए, वह बिल्कुल फर्जी थे।

बताया जा रहा है कि जमीन सौदे के उक्त दस्तावेज पर वकील के ड्राइवर व असिस्टेंट सरबजीत सिंह के हस्ताक्षर बतौर गवाह करवाए गए थे। इस मामले के दौरान असिस्टेंट सरबजीत सिंह ने पुलिस जांच में बयान दर्ज करवाए कि न तो उसके सामने सौदा हुआ और न ही रूपए का लेन देन। उसने रघुबीर दोसांझ को भी नहीं देखा। उससे हस्ताक्षर बाद में करवाए गए। NRI थाना पुलिस ने जांच के बाद दामाद और उसके दोस्त वकील के खिलाफ 420, 423, 465, 467, 468, 471, 120 बी इत्यादि धाराओं के अधीन एफआईआर दर्ज की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *