शहर में चोरों का आतंक, भगवान के घर को भी नहीं छोड़ा चोरों ने कर गए हाथ साफ, चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
जालंधर 10 सितंबर (सुशील शर्मा):- घास मंडी के पास शिव मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया है। देर रात चोर मंदिर की चार गोलकों से पैसे चोरी कर फरार हो गए। घटना की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है की नीले रंग की शर्ट पहने और मुंह ढककर रस्सी के सहारे शिवलिंग के पास पहुंचता है। इस दौरान चोर अन्य साथी से इशारों में बात कर रहा है। चोरी की शिकायत थाना-5 की पुलिस कों दी गई है, पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर आरोपियों की तलाश करनी शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए पुजारी अनिल शर्मा ने बताया कि घटना देर रात 12 बजे की हुई है। चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने पहले मंदिर के चारों तरफ से चिटकनी लगाकर दरवाजे बंद कर दिए। जिसके बाद बैड की चादर से तिजोरियों को बांधकर ऊपर खींचा और उसमें से पैसे निकाल कर फरार हो गए। महिला ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी है