News

जालंधर में ASI ने 2 युवकों को बुरी तरह पीटा, पुलिस ने लिया एक्शन

जालंधर(सुशील शर्मा):-जालंधर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें एक पुलिसकर्मी सड़क पर 2 युवकों को बुरी तरह से पीट रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी बड़ी बेहरमी से युवकों को हाथ और पैरों से मारता है। इस घटना को वहां पर मौजूद लोगों ने अपने फोन पर कैद कर लिया और वायरल कर दी। वायरल वीडियो भोगपुर की बताई जा रही है।

वहीं अब इस मामले पर डीएसपी सुमित सूद ने कहा कि भोगपुर टी पॉइंट पर नाके के दौरान दोनों युवक महिला पुलिस कर्मियों के साथ बदतमीजी और गाली-गलौच करके फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों युवकों का पीछा कर इन्हें पकड़ा। इसके बाद भोगपुर के ASI जसविंदर सिंह ने पकड़े गए दोनों युवकों के साथ मारपीट की।

उन्होंने आगे बताया कि घटना की वीडियो वायरल होने के बाद जालंधर रूरल पुलिस और SSP हरकमलप्रीत सिंह ने मुझे इस घटना की जांच-पड़ताल करने का जिम्मा सौंपा है। ASI जसविंदर सिंह के खिलाफ लिखित रिपोर्ट बनाकर SSP को सौंप दी गई है। वहीं ASI को पुलिस लाइन हाजिर करवा दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *