कोटकिशन चंद के पास पैदल जा रहे व्यक्ति पर बाइक सवार युवक ने किया हमला ।
पंजाब बाणी 24 न्यूज
कोटकिशन चंद के पास पैदल जा रहे व्यक्ति पर बाइक सवार युवक ने किया हमला ।

जालंधर (सुशील शर्मा) थाना न के अन्तर्गत पड़ते कोट किशन चंद अड्डा होशियारपुर चौक पर पैदल जा रहे व्यक्ति पर बाइक सवार युवक ने हमला कर दिया। वहीं घटना के दौरान जैसे ही लोग इकट्ठा होने शुरू हुए तो हमलावार बाइक वहीं छोड़कर वहां से फरार हो गया।घायल व्यक्ति की पहचान आशीष निवासी पुरियां मोहल्ले के रूप में हुई है।व्यक्ति ने बताया कि हमलावार उसका मोबाइल छीनकर और उसे गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना इलाके के थाना न
को दी गईं इस घटना की सूचना मिलने पर ए एस आई सतपाल मौके पर पहुंचे। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें बाइक सवार व्यक्ति पर आशीष पर हमला करके फरार हो गया। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी का कहना है कि बाइक को कब्जे में ले लिया है और पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए गए है