पंजाब में बीजेपी का पहला दफ्तर जालंधर में खुला , रिंकू ने कहा- आप कर रही झूठे वादे
जालंधर(सुशील शर्मा):- लोकसभा चुनाव को अब ज्यादा समय नहीं बचा हैं। पंजाब में चुनाव सातवें चरण में होने है। वहीं राजनीतिक पार्टियों ने पूरी तैयारी कर ली है। जालंधर के विजय रिसोर्ट में भाजपा पंजाब का पहला दफ्तर खोला गया। जहां आज भाजपा के नेताओं ने हवन यज्ञ किया। इस दौरान भाजपा से जालंधर के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि आज पंजाब के लोग विपक्ष की पार्टियों से थका हुआ महसूस कर रहे है।
उन्होंने आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों ने आप पार्टी में एक आस देखकर उन्हें सत्ता में लेकर आई थी। दरअसल, आप पार्टी ने लोगों को प्रचार के दौरान झूठे वादे ही इतने कर दिए थे कि उन्होंने 92 सीटों देकर से आप पार्टी को जीत हासिल करवाई थी।
रिंकू ने उठाया लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा
रिंकू ने कहा कि पंजाब में आप सरकार को 2 साल पूरे हो गए है। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। वहीं नशे और माफिया पंजाब में पहले से ज्यादा सक्रिय हो गया। उन्होंने कहा कि पंजाब में खिलाड़ियों के साथ-साथ कलाकारों के भी कत्ल हो रहे है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में देश ने काफी तरक्की की है।
किसानों के हक में कही ये बात
रिंकू ने कहा कि पंजाब को तरक्की की राह में ले जाने को लेकर तैयारियां चल रही है। ऐसे में पंजाब की 13 सीटें जीतकर भाजपा पार्टी को पंजाब में मजबूत किया जाएगा। वहीं किसानों के धरने को लेकर उन्होंने कहा कि यह नेचुरल धरना नहीं है, उन्हें गुमराह किया गया है।
रिंकू ने कहा कि पिछली बार जो किसानों ने धरना लगाया गया था उस समय केंद्र सरकार ने उनकी मांगे मांग ली थी और धरना समाप्त हो गया था। रिंकू ने कहा कि पंजाब के इस धरने को लेकर अच्छी तरह से समझ चुके है। उन्होंने कहा कि किसानों के इस धरने में किसी तरह का उन्हें साथ नहीं मिल रहा।
किसान MSP की गारंटी उन्हें लिखकर दें
रिंकू ने कहा कि अगर किसान एमएसपी चाहता है तो वह उन्हें लिखकर दें, वह उनकी मांगों को जल्द पूरा करेंगे। वहीं उन्होंने केजरीवाल की रिहाई को लेकर कहा कि बीते दिन कोर्ट ने साबित कर दिया है उनकी गिरफ्तारी जायज है।
शीतल अंगुराल का इस्तीफा अभी तक नामंजूर
वहीं शीतल अंगुराल ने कहा कि उनका अभी तक इस्तीफा अभी नामंजूर किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी ने देखा कि आप पार्टी के खटकड़ कलां धरने में कैसे स्पीकर कुलतार संधवां बयान दे रहे थे। शीतल ने कहा कि उन्हें ऐसी बातें शोभा नहीं देती है, वह एक सवैधानिक पोस्ट पर तैनात है। अब उनका इस्तीफा मंजूर किया जाए या ना किया जाए, लेकिन वह उनकी पार्टी में रहकर गुलामी नहीं कर सकते है।
उन्होंने कहा कि 25 महीने में आप सरकार ने क्या काम किए है, वह उनके खिलाफ मैदान में अपना उम्मीदवार उतारें उन्हें सब पता चल जाएगा। शीतल ने कहा कि आज के समय हालात यह हो गए है कि किसी को कुछ नहीं पता कि कब शहर में गोली चल जाए, कब किसी को फिरौती के लिए फोन आ जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब में नशा सरेआम बिक रहा है। आज लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
आप पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सत्ता में रहते हुए जालंधर में किया कोई एक काम बता दें कि उन्होंने चुनौती दी है वह उनके साथ टेबल टॉक करने केलिए तैयार है। शीतल ने कहा कि सीएम भगवंत सिंह मानरोज कहते है कि उनकी सरकार ने 43 हजार नौकरियां दे दी है।
उन्होंने कहा कि मेरे हलके में अगर उन्होंने एक भी नौकरी दी है तो वह बता दें। शीतल ने कहा कि पंजाब के लोग पूरी तरह से तैयार है और वह अब भी महिलाओं के एक हजार रुपए का इंतजार कर रहे है। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को सरकार ने कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जालंधर को कोई यूनिवर्सिटी तक नहीं दी गई
