जालंधर में पुलिस की अलग अलग हुक्का-बार में रेड , इलीगल हुक्का व शराब बरामद
जालंधर(सुशील शर्मा):- जालंधर में पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत अलग अलग जगहों पर हुक्का-बार में रेड की। जिसके तहत इलीगल हुक्का और शराब बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि शहर में कोई भी इलीगल चीज को बर्दाशत नहीं किया जाएगा।
बता दें कि लोक चुनाव की तारिखों का ऐलान हो चुका है। आचार संहिता लागू होते ही पुलिस एक्शन मोड में दिख रही है। इस बारे में जानकारे देते हुए एडीसीपी आदित्य ने बताया कि शहर में अलग अलग जगहों पर रड़ कर इलीगल बार और हुक्का बार से नशा पदार्थ वाली चीजे बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि इसमें हमने कई लोगों को राउंडअप किया है। अब इन सभी लीगल एक्शन लिया जाएगा।
शहर में इलीगल एक्टिविटीज को बर्दाश्त नहीं करेंगे
ADCP ने कहा हमारी सर्च अभी भी जारी है, ताकि और भी इलीगल चीज बरामद हो सके। हमारी तरफ से सभी चीज चेक की जारी है कौन सी जगह का मालिक है कौन मैनेजर है। सब कुछ वेरीफाई किया जा रहा है। सभी को हम यह मैसेज देना चाहते हैं शहर में किसी भी इलीगल एक्टिविटीज को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन पर जो बनती करवाई है वह सबसे सख्त की जाएगी।
