News

जालंधर में ट्रैंड होने लगा जालंधर बॉयकॉट मास्टर सलीम मास्टर सलीम के खिलाफ थम नहीं रहा मां के भक्तों का गुस्सा

जालंधर (सुशील शर्मा) मां चिंतपूर्णी व मां के दरबार के पुजारियों के बारे में विवादित व नामाफी योग्य टिप्पणी करने वाले गायक मास्टर सलीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

जालंधर में सोशल मीडिया पर जालंधर बॉयकॉट मास्टर सलीम के पोस्टर धड़ाधड़ शेयर हो रहे हैं और लोगों की मांग है कि इस गायक को किसी भी भगवती जागरण में दाखिल न होने दिया जाए। युवा, बुजुर्ग, मध्यआयु वर्ग समेत हर आयु वर्ग के लोग अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से दोस्तों, परिजनों को ये पोस्टर शेयर कर रहे हैं। पंजाबभर के कई संगठनों ने मास्टर सलीम के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। कुछ संगठन सामने तो कुछ संगठन परोक्ष रूप से मास्टर सलीम की गलती को नामाफी योग्य बता चुके हैं। दरअसल आज जालंधर कैंट में कुछ जगह पोस्टर लगे हैं कि 24 सितंबर को यहां आयोजित होने वाले जागरण में मास्टर सलीम को बुलाया जा रहा है। अब सवाल ये उठता है कि जिस व्यक्ति मां भगवती और मां भगवती के दरबार के पूजनीय पुजारियों के बारे में अशोभनीय टिप्पणी की हो क्या वे इंसान मां भगवती के दरबार में सच्चे मन से आराधना करेगा। अगर वे फिर से वही गलती करे तो इसका जिम्मेवार कौन होगा। इसलिए सोशल मीडिया पर लोग मांग कर रहे हैं कि मास्टर सलीम को जागरण न बुलाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *