बेअदबी पवित्र ‘गुटका साहिब’ की, माँ से झगड़ा कर उसके पाठ करने वाले ग्रंथ को रौंदा, बनाई वीडियो और की वायरल, पढ़ें
जालंधर) परमजीत कौर)जालंधर शहर से पवित्र गुटका साहिब की बेअदबी करने का मामला सामने आ रहा है। यह मामला जालंधर अधीन आते नूरमहल के गांव सिद्ध हरी सिंह का है। बताया जा रहा है कि गुटका साहिब की बेअदबी करने वाले आरोपी ने गुटका साहिब के अंगों को पहले पावों के नीचे रौंदा फिर उसके बाद उन्हें आग लगा दी। जानकारी अनुसार आरोपी अपनी मां के साथ लड़ाई कर रहा था और इसी दौरान जिस गुटका साहिब को वह पाठ करती थी, उसने उसी गुटका साहिब को फाड़ कर उसके अंगो को पैरों के नीचे रौंदा और उसके बाद उनको आग लगा दी जिसकी उसने बाकायदा वीडियो बनाई व वायरल की
