आमने-सामने हुऐ मजिठिया और MLA रमन अरोड़ा! ढिल्लों बंधु सुसाइड व डिसमिस SHO नवदीप मामले को लेकर
मजिठिया ने लगाए रमन पर SHO की मदद के आरोप, तो रमन बोले डिसमिस SHO की मै कैसे कर सकता हूँ मदद, वह कर रहे राजनीति
जालन्धर ( सुशील शर्मा): डिसमिस थाना प्रभारी नवदीप सिंह व ढिल्लों भाइयों के आत्महत्या मामले में आज ढिल्लों परिवार से मिलने पहुंचे विक्रमजीत सिंह मजीठिया ने कहा कि एक महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया है। इस सब के पीछे सरकार उस इंस्पेक्टर का साथ दे रही है। साथ ही साथ जालंधर सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा भी उस थाना प्रभारी की पूरी सपोर्ट कर रहे है।
वहीं दूसरी ओर विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि मजीठिया इस मामले को राजनीतिक रूप दे रहे है। उन्होंने कभी भी इंस्पेक्टर नवदीप को बचाने की कोशिश नही की है। सरकार ने जिसे डिसमिस ही कर दिया उसको वह कैसे सपोर्ट कर सकते हैं। और साथ ही जहां 1 परिवार के 2 बच्चे चले गए हों वहीं मजीठिया जैसे नेता इस पर राजनीति कर रोटियां सेक रहे है।
