मंगलवार को जालन्धर की इन सड़कों पर रहेगा ट्रैफिक पूरी तरह से बंद ।
पंजाब बाणी 24 न्यूज
मंगलवार को जालन्धर की इन सड़कों पर रहेगा ट्रैफिक पूरी तरह से बंद ।
जालन्धर 18 जून (सुशील शर्मा) : मंगलवार 20 जून को जालंधर केपी अभी ग्राउंड में होने वाले योगशाला कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ साथ कई कैबिनेट मंत्री भी पहुंच रहे हैं। जिसके चलते सुबह 6 बजे से 9 बजे तक जालंधर पुलिस द्वारा ट्रैफिक में बाधा ना आए इसलिए रूट को बदल दिया गया है। जालंधर पुलिस द्वारा लोगों को किसी तरह की मुश्किल ना आए इसके चलते उन्होंने जहां रूट कोड वर्ड किया है वहीं साथ में ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 भी जारी किया है।